नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंजद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली में आज से 6 दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है, जो कि अगले सोमवार तक जारी रहेगा.


राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 23,500 नए मामले सामने आए.'


सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'मैं दिल्लीवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करता हूं, जो कोविड-19 मामलों को कम करने के लिए आवश्यक है. हम इस दौरान स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करेंगे.'


दबाव में है दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली


उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तरों की कमी है, कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण शहर में स्वास्थ्य प्रणाली गहरे दबाव में है.


सीएम केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस


प्रेस कॉन्फ्रेंस में के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'पिछले एक साल से जब से कोरोना शुरू हुआ है, मै आपके सामने ईमानदारी से चर्चा करता रहा हूं, कभी झूठ नहीं बोले, जो स्थिति थी वो आपके सामने रखा, जनता का सहयोग और सहभागिता इस पूरे संघर्ष में जरूरी है.'


'हमने टेस्ट कम नहीं होने दिए, आज सबसे ज्यादा टेस्ट दिल्ली में हो रहे है. कई जगहों पर टेस्ट कम करके तथ्यों से हेरफेर की कोशिश हुई है. हमने मौत के आंकड़े नहीं छुपाये, चाहे ज्यादा हो या कम, अस्पताल  में बिस्तर की संख्या या अन्य आंकड़े आपके सामने ईमानदारी से रखा. हम सब इस परिस्थिति का मिलकर सामना करेंगे.'


'पिछले तीन चार दिन से रोजाना 25 हजार केस आ रहे है, दिल्ली में अस्पताल में जगह की भारी कमी है. ऑक्सीजन की भारी कमी है. दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है. दिल्ली में चौथी वेव आई है, दिल्ली में तीसरी वेव में साढ़े आठ हजार केस आए, हमने डील किया. लेकिन आज 25 हजार केस आये है और हमारा हेल्थ सिस्टम चरमरा गया है.'


इसे भी पढे़ं- Lockdown In Delhi: कोरोना को देखते हुए दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन


केजरीवाल ने अंत में कहा कि अब कठोर कदम नहीं उठाये तो हेल्थ सिस्टम बर्बाद हो जाएगा. आज सुबह हमारी LG साहब से बात हुई और हमने दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. एसेंशियल सर्विसेज जारी रहेंगी, शादी में 50 लोगों का लिमिट होगा.


इसे भी पढे़ं- India Corona Update: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 810 नए केस



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.