पीएम मोदी ने `संदेशखाली` पर घेरा, TMC को बताया भ्रष्ट; कहा- इस लोकसभा चुनाव में दिखाओ बाहर का रास्ता
PM Modi in Siliguri Attack TMC: प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि INDIA ब्लॉक एक साजिश है. पीएम मोदी ने कहा, `टीएमसी के लोगों को अपने भतीजे की चिंता है, कांग्रेस के लोगों को अपने बेटे और बेटी की. वामपंथी उनके साथ रहना चाहते हैं ताकि उनकी गाड़ी चलती रहे.`
PM Modi in Siliguri Attack TMC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि 'भ्रष्ट' पार्टी को हटाने का दरवाजा लोकसभा चुनाव के माध्यम से खुला रहेगा और इसलिए उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटें भाजपा को मिलनी चाहिए.
नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि इसके मंत्री राशन प्रणाली से चोरी करने के आरोप में जेल में हैं. केंद्र द्वारा भेजे गए मनरेगा के सार्वजनिक पैसे को लूटने के लिए तृणमूल ने फर्जी जॉब कार्ड बनाए हैं.
INDIA ब्लॉक पर हमला
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि INDIA ब्लॉक एक साजिश है. पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी के लोगों को अपने भतीजे की चिंता है, कांग्रेस के लोगों को अपने बेटे और बेटी की. वामपंथी उनके साथ रहना चाहते हैं ताकि उनकी गाड़ी चलती रहे. उन्हें बच्चों की परवाह नहीं है. अगर कोई है जो आपके बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतित है, तो वह मोदी, भाजपा, NDA है. इसलिए, देश का हर परिवार कह रहा है 'मैं हूं मोदी का परिवार'. मुझे किसी के लिए कोई बंगला, कोई बैंक बैलेंस नहीं छोड़ना है.'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'संदेशखाली की गरीब, आदिवासी, दलित महिलाओं के साथ टीएमसी नेता ने जो किया उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के INDIA ब्लॉक ने उत्तर बंगाल के साथ बहुत भेदभाव किया. उन्होंने इन क्षेत्रों का विकास तो नहीं किया बल्कि सामाजिक संघर्ष भी पैदा किया.'
संदेशखाली मामला
लोकसभा चुनाव से पहले संदेशखाली मुद्दा बीजेपी बनाम तृणमूल का बड़ा मुद्दा बन गया है. संदेशखाली में महिलाओं पर यौन हमला करने और उनकी जमीनें हड़पने के आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां को 55 दिनों से अधिक समय तक फरार रहने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब शेख शाहजहां की कस्टडी सीबीआई को मिल गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.