मुंबईः नासिक पुलिस कमिश्नर ने अजान को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अब अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर के जरिए नहीं होगा. कमिश्नर की ओर जारी आदेश के अनुसार अजान के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक हनुमान चालीसा नहीं बजाई जा सकेगी. इस आदेश को लेकर नासिक प्रशासन ने कहा है कि कानून व्यवस्था को संयम में रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्जिद के पास नहीं बजेगा हनुमान चालीसा


नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पाण्डेय ने बताया कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में ऐसा करने की अनुमति नहीं होगी. 


अनुमति के बाद ही बजा सकेंगे लाउडस्पीकर


अपने आदेश में उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक स्थल लाउडस्पीकर का प्रयोग करना चाहते हैं उन्हें 3 मई तक अनुमति ले लें. अगर कोई भी प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री और डीजीपी ने एक बैठक की. बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि बिना अनुमति के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें- यूपी को लेकर सीएम योगी का बिग प्लान! रुकेगा पलायन मिलेगी नौकरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.