नई दिल्ली: प्रयागराज में बीते शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजन और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ महाकुंभ 2025 का आगाज कर दिया. इस मौके पर पीएम ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया, हालांकि इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान सबसे ज्यादा खींचा तो वो था सिर पर टोपी और गले में भगवा पटका पहने पीएम मोदी का जबरा फैन अबुल खान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवा पटका पहने पहुंचा शख्स 
महाकुंभ के कार्यक्रम में सिर पर टोपी और गले में भाजपा का भगवा पटका पहने इस मुस्लिम शख्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया. अबुल फैज खान ने बताया कि वह पीएम मोदी और योगा का बेहद बड़ा फैन है. वह जहां भी पीएम मोदी की रैली होती है वहां पहुंच जाता है. इतना ही नहीं वह अबतक पीएम की 175 से भी ज्यादा रैलियों में शामिल हो चुका है. 


हर रैली में पहुंचता है शख्स 
अबुल फैज खान उत्तर प्रदेश के माहपुर गांव के रहने वाले हैं. अबुल फैज खान का कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली भी जा चुका है. बता दें कि अबुल फैज खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में कार्य समिति के सदस्य भी हैं. वे इसमें पदाधिकारी भी रह चुके हैं. 


किसी के साथ नहीं हो रहा भेदभाव 
अबुल फैज खान का कहना है कि सीएम योगी और पीएम मोदी के कार्यकाल में किसी के साथ भी किसी तरह का भेदभाव नहीं हो रहा है, बल्कि सबका साथ सबका विकास नारा के तहत हिंदू और मुसलमानों सभी को हर योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बोला कि मुसलमान उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से सुरक्षित हैं.  


यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.