Bengaluru News: बेंगलुरु में 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की नृशंस हत्या ने सबको हिला कर रख दिया. हत्यारा उनका क्षत-विक्षत शव रेफ्रिजरेटर में रखकर भाग गया. इस बीच मुख्य संदिग्ध मुक्तिरंजन प्रताप रे ने ओडिशा में फांसी लगाकर खुद की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में मृत पाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय मुक्तिरंजन प्रताप रे का महालक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध था और महालक्ष्मी के शादी करने पर जोर देने के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था, जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.


पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने बेंगलुरू में बताया कि बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया.


ओडिशा पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से बरामद एक कथित सुसाइड नोट से पता चला है कि मुक्तिरंजन प्रताप रे ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.


महालक्ष्मी बनाती थी शादी का दबाव
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि संदिग्ध और महिला महालक्ष्मी की मुलाकात एक कपड़े की दुकान में काम करने के दौरान हुई थी और फिर उनके बीच रिश्ता बन गया था. रे पर महालक्ष्मी शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके कारण अक्सर बहस होती थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, रे चिड़चिड़े स्वभाव का था. माना जा रहा है कि किसी विवाद के बाद महालक्ष्मी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव के टुकड़े कर दिए.


कौन थी महालक्ष्मी?
यहां सबसे हैरानी की बात ये है कि महालक्ष्मी पहले से ही शादीशुदा थी. महालक्ष्मी बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहती थीं. वह शादीशुदा थीं, लेकिन अपने पति से अलग रहती थीं. महालक्ष्मी का परिवार नेपाल से है, लेकिन 35 साल पहले वे कर्नाटक के नेलमंगला में आकर बस गए थे. महालक्ष्मी की हत्या की खबर लगने के बाद पति भी मौके पर पहुंचा और एक अशरफ नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाए.


बात मुक्तिरंजन प्रताप रे की डायरी की
भद्रक के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने कहा कि पुलिस ने रे की डायरी बरामद की है, जिसमें उसने कबूल किया है कि उसने बेंगलुरु की महिला की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 59 टुकड़े कर दिए थे.


बता दें कि हत्या के बाद रे ने अपने छोटे भाई को फोन करके उसे तुरंत किराए का घर खाली करने को कहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उससे कारण पूछा गया तो रे ने अपने भाई से कहा कि वह मिलकर बता देगा, लेकिन फोन पर नहीं बता सकता.


पूछताछ करने पर छोटे भाई ने बताया कि हत्या करने के बाद रे घर लौट आया और उसने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह अब शहर में नहीं रह सकता और अपने पैतृक स्थान जा रहा है.


पुलिस ने आरोपी का पता कैसे लगाया?
तकनीकी विश्लेषण और कॉल रिकॉर्ड विवरण की मदद से, आरोपी की पहचान की गई और उसका मोबाइल लोकेशन शुरू में पश्चिम बंगाल में पाया गया, लेकिन बाद में उसने इसे बंद कर दिया. हालांकि, तकनीकी निगरानी की मदद से, उसका लोकेशन ओडिशा के एक गांव में पाया गया, जहां उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी टीमें भेजीं. पुलिस ने कहा कि उसने ओडिशा में भी जगह बदली. अब पुलिस मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


फ्रिज के अंदर मिला महालक्ष्मी का कटा हुआ शव
महालक्ष्मी का कीड़ा-मकोड़ों से भरा शव, जिसे कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था, शनिवार को उसकी मां और बड़ी बहन ने उसके व्यालिकावल स्थित घर से बरामद किया. महालक्ष्मी की मां ने पीटीआई को बताया, 'इमारत के मालिक ने मुझे बताया कि घर से बदबू आ रही है. जब मैंने आकर दरवाजा खोला तो मैंने महालक्ष्मी का शव टुकड़ों में कटा हुआ देखा. मैंने उसे आखिरी बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर देखा था. तब से उसका फोन बंद है.'


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग को भगा ले गया पुलिस वाला, CO को मारने का प्रसास, फायरिंग, बच्ची से रेप, पढ़ें- अपराध की बड़ी खबरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.