मंत्रों से बदली जाएगी यूपी के कैदियों की मानसिक मनोदशा, जेल में सुनाया जाने लगा महामृत्युंजय मंत्र
उत्तर प्रदेश के जेलों में कैदियों को मानसिक शांति के लिए गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र सुनाए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें संतों के प्रवचन भी सुनाए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जेलों में अब कैदियों को शिष्टाचार और मानसिक शांति के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा. कैदियों में सकारात्मक सोच लाने के लिए अब जेलों में ‘गायत्री मंत्र’ और ‘ महामृत्युंजय मंत्र’ बजाये जाएंगे. इस संबंध में जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कैदियों में सकारात्मक बदलाव लाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है.
जेल मंत्री का बयान
जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा, ''राज्य की जेलों में कैदियों, खासकर जिन्हें अपने अपराधों को लेकर पश्चाताप है, उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जेलों में ‘गायत्री मंत्र’ और ‘ महामृत्युंजय मंत्र’ बजाये जायेंगे.'' जेल मंत्री ने कहा, ''कैदियों को संतों के उपदेश भी सुनाए जाएंगे. इस पहल का लक्ष्य है कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना ताकि जब तक वे जेल से रिहा हों तब तक अच्छे लोग बन जायें.''
प्लास्टिक बोतल हुआ बैन
वहीं जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति की ओर से आदेश मिलने के बाद कई जेलों में इस नियम का पालन भी शुरू हो चुका है. वहीं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड विभाग की ओर से भी बड़ा फैसला लिया गया है. नए फैसले के तहत जेल और होमगार्ड विभाग में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. राज्य के मंत्री अपने-अपने विभागों का लगातार दौरा कर रहे हैं और कमियों को दूर करने को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- भारत ने SFDR बूस्टर का किया सफल परीक्षण, मिसाइलों को इस तरह मिलेगी मजबूती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.