Eknath Shinde News: महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंचने के साथ ही महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच तकरार तेज हो गई है. सोमवार रात मुंबई के चांदीवली इलाके में एक घटना घटी. तब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला इसी इलाके से गुजर रहा था. चांदीवली विधानसभा सीट से कांग्रेस के नसीम खान चुनाव लड़ रहे हैं. एकनाथ शिंदे का काफिला उनके दफ्तर के बाहर से गुजर रहा था. तभी कांग्रेस और ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के काफिले को रोकने की कोशिश की. इस दौरान 'गद्दार, गद्दार' के नारे भी लगाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही संतोष काटके नाम के युवक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे एकनाथ शिंदे का गुस्सा बढ़ गया.


सीएम को आ गया गुस्सा?
इस दौरान मुख्यमंत्री का गुस्सा साफतौर पर देखा गया. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संतोष कटके ने बीते दिन मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और गद्दार गद्दार जैसे नारे लगाये. तब मुख्यमंत्री शिंदे नारे लगाने वालों पर भड़क गए. संतोष काटके कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के लिए कुछ अपशब्दों का प्रयोग भी किया. इससे मुख्यमंत्री काफी नाराज दिखे. वह गुस्से में कार से उतरे और सामने नसीम खान के ऑफिस की ओर चल दिए. एकनाथ शिंदे ने वहां कांग्रेस और ठाकरे समूह के पदाधिकारियों से पूछा, 'ये सिखाते हैं क्या आप लोग?' इसके बाद पुलिस ने संतोष काटके और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.


संतोष कटके की ठाकरे ग्रुप में एंट्री
शिवसैनिक संतोष कटके के पिता साधु कटके रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. आज मंगलवार सुबह संतोष कटके सुबह मातोश्री गए. इसी समय संतोष कटके की ठाकरे ग्रुप में एंट्री हुई. उद्धव ठाकरे ने संतोष कटके से बातचीत की.


ये भी पढ़ें- American M4 rifles: अफगानिस्तान में अमेरिका 'जो' छोड़ गया, आज पाकिस्तान 'उससे' जम्मू-कश्मीर में फैला रहा दहशत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.