Maharashtra: मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक हुआ, जानें क्यों विधायक के घर को लगा दी आग?
Maratha Reservation: महाराष्ट्र का मराठा आरक्षण हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आग लगा दी. गनीमत ये रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आया. सीएम शिंदे ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाने की अपील की है.
नई दिल्ली: Maratha Reservation: महाराष्ट्र का मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया है. आक्रमक आंदोलनकारियों ने एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंके (Prakash Solanke) का घर और दफ्तर जला दिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां दर्जनों बाइक और कार में भी आग लगा दी. प्रकाश सोलंके अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के विधायक हैं.
विधायक क्या बोले?
NCP विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा, 'हमले के दौरान मैं अपने घर के अंदर था. हालांकि, मैं, मेरा परिवार या कोई कर्मचारी इस हमले में घायल नहीं हुआ. संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.'
हमले की वजह क्या?
दरअसल, बीते दिनों NCP विधायक प्रकाश सोलंके का एक वीडियो सोशल मीडिया वीडियो वायरल हुआ. इसमें वे मराठा आरक्षण की मांग करने वाले नेता मनोज जारंगे के खिलाफ बोल रहे हैं. मनोज जरांगे मराठा मोर्चा के संयोजक हैं. माना जा रहा है कि उग्र आंदोलनकारियों ने उनके घर-दफ्तर पर इसी वीडियो की गई टिप्पणी की वजह से हमला किया है.
मुख्यमंत्री शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आश्वासन देते हुए कहा, 'हम मराठा समुदाय को आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मनोज जरांगे पाटिल (मराठा मोर्चा के संयोजक) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.