नई दिल्ली: Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद और एकनाथ शिंदे की भूमिका पर सस्पेंस बरकरार है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब है, वे सतारा में अपने पैतृक गांव में रुके हुए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे भाजपा से नाराज होकर अपने गांव गए हैं. उनके गांव चले जाने के कारण महायुति की अहम बैठक टल गई, जिसमें सरकार की रूपरेखा तैयार होनी थी. अब सवाल ये उठता है कि शिंदे मुंबई कब लौटेंगे? फडणवीस ने शिंदे से फोन पर बात भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवेंद्र फडणवीस ने फोन क्यों किया?
सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को फोन किया. फडणवीस ने शिंदे से कुशलक्षेम पूछी. दोनों के बीच फॉर्मल बातचीत हुई है. फडणवीस ने शिंदे से केव; हालचाल पूछे हैं. बता दें कि शिंदे सतारा स्थित अपने पैतृक गांव में हैं, यहां उन्हें अचानक से तेज बुखार हो गया था. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने शनिवार को उनकी सेहत की जांच की.


मुंबई कब लौटेंगे एकनाथ शिंदे?
अब खबर है कि एकनाथ शिंदे की तबीयत पहले से काफी बेहतर है. शिंदे आज देर शाम तक मुंबई लौट सकते हैं. इसके बाद महायुति के घटक दलों के बीच एक बड़ी बैठक हो सकती है. इस बैठक में नए सिरे से शिंदे से भाजपा बातचीत कर सकती है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के फैमिली डॉक्टर आर एम पार्टे ने कहा-शिंदे को बुखार और गले में संक्रमण है. उन्हें दवाइयां दे दी गई हैं. दो दिन में उन्हें अच्छा महसूस होगा. वह रविवार को मुंबई के लिए लौटेंगे. 


5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
गौरतलब है कि महाराष्ट्र 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस CM रेस में सबसे आगे हैं. नई सरकार में दो डिप्टी CM हो सकते हैं. एक शिवसेना और एक NCP नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: BJP ने तो ले लिया सरकार बनाने का फैसला, भले एकनाथ शिंदे बने बैठे रहें 'फूफा'!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.