महाराष्ट्र : शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, ये 18 विधायक मंत्री बने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद की शपथ लेने के 41 दिन बाद अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया है. इसमें 18 मंत्रियों ने शपथ ली है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार ने यहां भाजपा के डिप्टी देवेंद्र फडणवीस के साथ दो सदस्यीय सरकार चलाने के 40 दिन बाद पहला कैबिनेट विस्तार किया है. उन्होंने सोमवार को नांदेड़ में पत्रकारों से कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होगा. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये 18 मंत्री ले रहे शपथ
राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, सुरेश खाड़े, संदीपन भुमरे, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड, अतुल सावे, शंभूराज देसाई, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार.
अगले चरण का मंत्रिमंडल विस्तार बाद में
शिंदे के एक सहायक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर को बताया कि अगले चरण का मंत्रिमंडल विस्तार बाद में होगा. सूत्रों ने बताया कि शिंदे पर बागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने का भारी जिम्मा होगा.
क्या बोले अजित पवार
नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र के सुचारु संचालन के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार छोटे पैमाने पर होगा. पवार ने कहा, "फडणवीस ने मुझे सूचित करने के लिए बुलाया और मुझे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया. मैं वहां मौजूद रहूंगा." अजित पवार ने दावा किया कि शिंदे ने उनके खेमे में आने वाले प्रत्येक विधायक को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने कहा, ‘‘अब शिंदे अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. मुख्यमंत्री को देरी की वजह बतानी चाहिए.’’ बता दें कि शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार बना ली थी.
यह भी पढ़िए: Bihar: जदयू और राजद ने बुलाई विधायक दल की बैठक, राजनीतिक बदलाव की अटकलें तेज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.