नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा को लेकर राज्य में विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाए हैं. इन नेताओं में प्रमुख हैं राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी. उनकी टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कांग्रेस और तृणमूल विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. अधीर ने ममता की यात्रा पर तीखा निशाना साधते हुए कहा है-हमने राज्य सरकार को डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पहले ही चेताया है. यह दिखाता है कि राज्य सरकार लोगों के दुखों से कितनी अनभिज्ञ है. जबकि इसी बीच ये लोग स्पेन जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता बनर्जी पर लगाए आरोप
मुर्शिदाबाद जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अधीर ने कहा-'हमने सुना है कि मुख्यमंत्री अपनी तनख्वाह नहीं लेतीं और किताबों की बिक्री और कलाकृतियों की बिक्री के जरिए गुजारा करती हैं. लेकिन स्पेन के मैड्रिड की यात्रा के दौरान वो तीन लाख रुपये प्रतिदिन किराये वाले होटल में कैसे रुक सकती हैं?'


स्पेन ट्रिप पर पूछे सवाल
अधीर रंजन ने कहा- बिस्व बांग्ला इंडस्ट्रियल मीट पर जो खर्च हुआ अगर उसका दस प्रतिशत वापस आता तो बड़ी संख्या में राज्य में रोजगार सृजित हो जाते. हम जानना चाहते हैं कि कौन सी स्पेन की कंपनी बंगाल में निवेश करने की इच्छुक है?


बीजेपी भी साध रही है निशाना
कांग्रेस से इतर बीजेपी भी ममता की इस ट्रिप पर निशाना साध रही है. बीजेपी ने इस वैकेशन ट्रिप बताया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदू अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की इस यात्रा से राज्य को कोई फायदा नहीं हुआ. 


यह भी पढ़िएः Indian Railways: बदल गए हैं नियम, अब इन यात्रियों से वसूला जाएगा पूरा किराया, यात्रा से पहले जरूर चेक करें 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.