मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को कई जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण किया गया, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई ने रविवार को शहर और उपनगरों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में 5,000 जगहों पर ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण की व्यवस्था की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में एक स्थान पर आयोजित प्रसारण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ सुनी. निजी दौरे पर मुंबई पहुंचे शाह ने उपनगरीय विले पार्ले में आयोजित प्रसारण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर कांदिवली के लिए रवाना हुए. उत्तर-मध्य मुंबई से भाजपा सांसद पूनम महाजन और स्थानीय विधायक पराग अलवानी भी शाह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे.


क्या बोले आशीष शेलार
वहीं भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये नागरिकों से लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार, यह कार्यक्रम लगभग 100 करोड़ श्रोताओं तक पहुंच गया है और इसके लगभग 23 करोड़ नियमित श्रोता हैं. 


क्या बोले राज्यपाल रमेश बैस
इस बीच राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन के माध्यम से भारत के प्रति दुनिया की धारणा को बदल दिया है.'


बैस ने कहा कि भारत के लोग अब अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं. इस अवसर पर पद्म पुरस्कार विजेता पोपटराव पवार, मिलिंद कांबले, डॉ शशांक जोशी, डॉ कीकी मेहता और 'मन की बात' के विभिन्न कड़ी में उल्लेखित अन्य लोग भी उपस्थित थे. फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, शैलेश लोढ़ा, प्रसाद ओक, प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, फिल्म निर्माता एकता कपूर, रोहित शेट्टी सहित अन्य ने किया.


यह भी पढ़िएः राहुल गांधी को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें? मानहानि मामले में 2 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.