नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों को 'निराधार' बताते हुए दिल्ली जेल अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया है, जहां कैदियों की न्यूनतम संख्या है और कोई गैंगस्टर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप के आरोपों पर जेल अधिकारियों की प्रतिक्रिया
‘आप’ के सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के बयानों के बाद जेल प्रशासन ने यह प्रतिक्रिया जारी की. भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें 'विपश्यना' प्रकोष्ठ देने से इनकार कर दिया गया.


जेल अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया में एक बयान जारी कर कहा, 'मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है.'


'वार्ड में कैदियों की न्यूनतम संख्या है जो गैंगस्टर नहीं हैं'
उन्होंने कहा, 'वार्ड में कैदियों की न्यूनतम संख्या है जो गैंगस्टर नहीं हैं और जेल के अंदर उनका आचरण अच्छा रहा है.' जेल अधिकारियों के अनुसार, एक अलग प्रकोष्ठ उनके लिए बिना किसी परेशानी के ध्यान करने या ऐसी अन्य गतिविधियों को करने को संभव बनाता है.


आप नेताओं का आरोप- सिसोदिया के हत्या की साजिश
संजय सिंह ने कहा, 'आज होली के पावन पर्व पर बीजेपी की दुश्मनी आप से इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में ऐसे खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया है कि उनकी हत्या का डर है.' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं जेल अधिकारियों को भी चेतावनी देना चाहता हूं कि वे भाजपा की साजिश में न फंसें. जेल में कई हत्याएं हुई हैं, इसलिए हमें उनकी हत्या की आशंका है.'


वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया को विपासना सेल में रखा जाना था, लेकिन उन्हें इतने खतरनाक अपराधियों के साथ क्यों रखा जा रहा है. आज हमारे बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं हैं लेकिन हमें ज्यादा चिंता इस बात की है कि क्या केंद्र सरकार राजनीतिक हत्याओं की साजिश रचेगी.'


इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने होली पर बजाया हारमोनियम, देखें मस्ती का अनोखा VIDEO


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.