नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को रेडियो पर मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित किया. यह मोदी सरकार के इस कार्यक्रंम का 78वां एपिसोड था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना, ओलंपिक समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के बैतूल के एक गांव के लोगों से बात की. गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि हमारे यहां वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इससे मौत हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीन के भ्रम पर दी सफाई
पीएम मोदी ने गांव के लोगों से बात करते हुए बताया कि वैक्सीन पर भ्रम नहीं फैलने देना है. मैंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं. मेरी मां ने 100 साल की उम्र में वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं. आपके गांव में जो भ्रम फैलाया गया है, उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. हमारे देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली है. ऐसा कुछ भी नहीं है. आप भी वैक्सीन लगवाइए. और बाकियों को भी प्रेरित करिए.


मिल्खा सिंह को याद किया
मोदी ने कहा कि बात टोक्यो ओलिंपिक की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे महान एथेलीट को कौन भूल सकता है.



कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था . बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था. मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी, ओलिंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं, तो आपको हमारे एथेलीट का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है.


ये भी पढ़ेंः Jammu Airport पर ड्रोन से हमले का शक, रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से की बातचीत


मुझे आज भी याद है 2014 में वो सूरत आए थे. हम लोगों ने एक नाइट मैराथन का उद्घाटन किया था. उस समय उनसे जो गपशप हुई, खेलों के बारे में जो बात हुई, उससे मुझे भी बहुत प्रेरणा मिली थी. हम सब जानते हैं कि मिल्खा सिंह जी का पूरा परिवार स्पोर्ट्स को समर्पित रहा है, भारत का गौरव बढ़ाता रहा है.


खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
मोदी ने आगे कहा कि जब टैलेंट, डेडिकेशन, डिटरमिनेशन और स्पोर्ट्समेनशिप एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई चैंपियन बनता है. हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल करके आते हैं . टोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है. मोदी ने टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है. वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहे, बल्कि देश के लिए जा रहे हैं. 


उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर आप #Cheer4India के साथ अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. आप कुछ और भी इनोवेटिव करना चाहें, तो वो भी जरूर करें. अगर आपको कोई ऐसा विचार आता है जो हमारे खिलाड़ियों के लिए देश को मिलकर करना चाहिए, तो वो आप मुझे जरूर भेजिएगा. हम सब मिलकर टोक्यो जाने वाले अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे - चीयर फॉर इंडिया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.