लखनऊः मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियंत्रित करने का फैसला किया है. शाही मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद ने इस बात की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ‘‘मस्जिद से तीन लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है और अब केवल एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कम ध्वनि के साथ किया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मस्जिद में इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकार की आवाज परिसर से बाहर नहीं जाए. अहमद के मुताबिक, यह कदम उस सौहार्द को बनाए रखने के लिए है, जिसके लिए मथुरा प्रसिद्ध है.


लाउडस्पीकर के जरिए नमाज


शाही ईदगाह मस्जिद में लाउडस्पीकर के जरिए हर दिन पांच वक्त की नमाज पढ़ी जाती थी. अजान के वक्त ही करीब एक से डेढ़ मिनट के लिए लाउडस्पीकर बचाया जाता था. लेकिन शुक्रवार को नमाज में लाउडस्पीकर नहीं चलाए गए.


मंदिर से हटाए जा चुके हैं लाउडस्पीकर


गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मस्जिद से सटे श्री कृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को हटाने का फैसला मंदिर प्रशासन की ओर से किया गया था. सीएम योगी की ओर से आदेश आने के बाद श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर प्रबंधन ने लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया था.


लाउडस्पीकर को लेकर CM का निर्देश


बता दें कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर नया निर्देश जारी किया था. निर्देश में कहा गया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें- 12 साल के लड़के ने किया किशोरी को गर्भवती, गिरफ्तार, जानें पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.