मायावती ने राहुल गांधी के बयान को बताया सच्चा! `इसके लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों दोषी`
मायावती ने राहुल गांधी के बयान को देश की सच्चाई करार दिया है. उन्होंने कहा है कि दलित व मुस्लिम की दयनीय दशा एक कड़वी सच्चाई है और इसके लिए भाजपा कांग्रेस दोषी है.
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश में दलित व मुस्लिम समाज के लोगों की दयनीय दशा एक कड़वी सच्चाई है और इसके लिए कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां सभी दोषी हैं. राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे पर देश के लोकतंत्र पर सवाल खड़ा किया. राहुल के मुस्लिम लीग वाले बयान पर बीजेपी बनाम कांग्रेस की जंग तेज हो गई. इस बीच अब मायावती भी इस लड़ाई में कूद गई हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है.
दलितों व मुस्लिम समाज को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना
बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी हैं.'
'बीएसपी की रही सरकार में ही कानून का राज स्थापित हुआ'
उन्होंने आगे लिखा कि देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून का राज स्थापित कर सबके साथ न्याय किया गया.
मायावती ने कहा कि राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह को प्रशासन से लगा झटका, अयोध्या में ऐसा करने की नहीं मिली अनुमति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.