बसपा के छह MLA के सपा में जाने पर मायावती का आया जवाब, बोलीं-ये बरसाती मेंढक हैं
बसपा अध्यक्ष मायावती ने इस दल-बदल पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
लखनऊ: बसपा के छह विधायक और भाजपा के एक विधायक 30 अक्तूबर को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसे भाजपा के लिए झटका तो बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने इस दल-बदल पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आए दिन दलबदलू लोगों का इस पार्टी से उस पार्टी में जाने का दौर शुरू हो गया है लेकिन इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है।
ट्वीट कर दिया सपा को जवाब
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को दलबदलुओं को ‘बरसाती मेंढक’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है, लेकिन इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है, बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बसपा के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।
ये भी पढ़िए- कैसे और क्यों हुई इंदिरा और मेनका गांधी के बीच तकरार? बिगड़े रिश्तों की कहानी
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेक ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं, जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे।
मायावती ने कहा, सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है तथा इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।
इन विधायकों ने थामा था सपा का दामन
शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सीतापुर सदर से भाजपा विधायक राकेश राठौर और बसपा के निलंबित विधायक असलम राइनी (भिनगा), सुषमा पटेल (मड़ियाहूं), हर गोविंद भार्गव (सिधौली), हाकम लाल बिंद (हंडिया), मुजतबा सिद्दीकी (फूलपुर) और असलम अली चौधरी (धौलाना) ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक सपा में शामिल हुए थे। वहीं, बसपा के विधायक और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा तथा रामअचल राजभर भी सपा में शामिल होने का एलान कर चुके हैं।
ये भी पढ़िए- ऑपरेशन ब्लंडर': जब इंदिरा गांधी हुईं गिरफ्तार, जिसका उन्हें खूब फायदा हुआ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.