MMG Gun: भारत की इस `कानपुरिया गन` में ऐसा क्या खास, जो यूरोप ने दे दिया 225 करोड़ का ऑर्डर!
MMG Gun Made in India: भारत में कई तरह के हथियार हैं, जिनका इंडियन आर्मी इस्तेमाल करती है. मेड इन इंडिया के तहत कानपुर में बनी एक मशीन गन की यूरोप में खूब डिमांड है. इसके लिए यूरोपीय देशों ने 225 करोड़ का ऑर्डर दे दिया है.
नई दिल्ली: MMG Gun Made in India: इंडियन आर्मी के पास ऐसे कई सारे हथियार हैं, जो बाहर के देशों से मंगाए जाते हैं. ये हाई टेक हथियार देश की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी माने जाते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी भी गन है, जिसकी डिमांड विदेशों में है. ये गन भारत में ही बनी है, इसका नाम मीडियम मशीन गन (MMG) है. ये यूपी के कानपुर में ही बनी है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए सरकार ने इसे बनवाया. अब ये गन यूरोप के देश भी मांग रहे हैं.
यूरोप ने दिया 225 करोड़ का ऑर्डर
जानकारी के मुताबिक, भारत में बनी मीडियम मशीन गन के लिउए बड़ा ऑर्डर मिला है. यूरोप से इस गन के लिए 225 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इससे पहले भी इसी गन के लिए 190 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. अब इस ऑर्डर को तैयार किया जा रहा है.
MMG में क्या खासियत, इसकी इतनी डिमांड क्यों?
इस गन की बड़ी डिमांड के पीछे इसमें मौजूद फीचर्स हैं. MMG में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे बाकी बंदूकों से अलग बनाते हैं. ये गन दुश्मनों को ढेर करने में ज्यादा देर नहीं लगाती है. चलिए, इसके हाई टेक फीचर्स के बारे में जानते हैं.
- एक मिनट में 1000 गोलियां दागने की क्षमता है
- 1.8 किलोमीटर या 1800 मीटर दूर खड़े टारगेट को मार सकती है
- इस गन का कैलिबर 7.62 x 51 मिलीमीटर है
- इस गन की लंबाई 1255 मिलीमीटर है
- इस गन का वजन 11 किलोग्राम है
नए ऑर्डर का काम जल्द होगा शुरू
नए ऑर्डर को तैयार करने के लिए स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री से बातचीत चल रही है. 2000 MMG बंदूकों का ऑर्डर पूरा करने के बाद फैक्ट्री नए ऑर्डर का काम शुरू कर सकती है. बता दें कि स्माल आर्म्स फैक्ट्री कई छोटे हथियारों का निर्माण करती है.
ये भी पढ़ें- कितना सटीक है THAAD सिस्टम? जिसका पहली बार इजरायल में हुआ इस्तेमाल, हूती विद्रोहियों की मिसाइल को मार गिराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.