मोहन कैबिनेट: जातीय समीकरण, नए चेहरों को मौका, 28 नेताओं से बीजेपी ने साधे कई निशाने
बीजेपी ने नए मंत्रिमंडल के जरिए राज्य के कई समीकरण साधे हैं. इसके अलावा नए चेहरों को खूब जगह दी गई है जिससे कार्यकर्ताओं में संदेश जाए कि कोई भी टॉप पोस्ट तक पहुंच सकता है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को कैबिनेट के नए साथी मिल गए. राज्य कैबिनेट का विस्तार सोमवार को हो गया. भोपाल के राज भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 18 कैबिनेट, छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. 'मोहन कैबिनेट' में नए चेहरों की भरमार है.
नए चेहरों में कई ऐसे हैं, जो पहले कई बार विधायक रह चुके हैं, मगर मंत्री बनने का पहली बार मौका मिला है. साथ ही कई ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते और मंत्री बन गए हैं.
कौन हैं मध्य प्रदेश कैबिनेट के नए मंत्री
मध्य प्रदेश में मंत्री पद के लिए कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, कुंवर विजय शाह, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, सम्पतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप, गोविन्द सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, और इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली.
इसके अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल और नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली.नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, अहिरवार दिलीप और राधा सिंह शामिल हैं ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
बीजेपी ने साधे कई कई समीकरण
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी ने कई सियासी समीकरण साधे हैं. नए चेहरों को मौका देकर लंबे समय के लिए लीडरशिप प्लानिंग पार्टी ने की है. इसके अलावा जातीय समीकरणों का भी खयाल रखा गया है. मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी पहले ही मोहन यादव को जगह देकर मास्टर स्ट्रोक खेला है. माना जा रहा है कि बीजेपी के इस दांव का मध्य प्रदेश के अलावा यूपी,बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: गर्लफ्रेंड के लिए जेंडर बदलवाया, फिर भी शादी से मुकरी तो जिंदा जलाया!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.