कन्नूर: केरल पुलिस ने नवंबर 2021 से लेकर अब तक 26 छात्रों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कन्नूर के एक सहायता प्राप्त स्कूल के 52 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षक को 12 जनवरी को जिला ‘चाइल्डलाइन’ अधिकारियों की शिकायतों के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 जनवरी को पुलिस को मिली थी शिकायत


पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, “हाल में एक छात्रा ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में स्कूल की एक अन्य शिक्षिका को बताया था. शिक्षिका ने तुरंत चाइल्डलाइन अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने बाद में हमें मामले की जानकारी दी. हमें 11 जनवरी को शिकायत मिली.” 


बीते 2 सालों में शिक्षक के खिलाफ 26 मामले


अधिकारी के मुताबिक, आगे की काउंसलिंग के बाद और छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की. उन्होंने कहा, “हमने 12 जनवरी को पांच मामले दर्ज किए और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शुक्रवार को 21 और मामले दर्ज किए गए.” अधिकारी के मुताबिक, एक अदालत ने शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित छात्राओं ने नवंबर 2021 से लेकर अब तक छेड़छाड़ की कई घटनाओं के बारे में बताया है, जब महामारी के बाद स्कूल दोबारा खुले थे. 


(इनपुट- भाषा)


यह भी पढ़िए: जोशीमठ के बाद हिमाचल प्रदेश में भी घरों में दरारें, तीन गांवों में धंसी जमीन!



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.