Mumbai boat accident: मुंबई तट के पास बुधवार को 110 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई. ऐसा तब हुआ जब नौसेना की एक स्पीडबोट उससे जा टकराई. इस दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. बचाए गए लोगों में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक ब्रीफिंग में कहा, 'नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री नाव से टकरा गई. 101 लोगों को बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है.'


नीलकमल नाम की यह नाव मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप से यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया ले जा रही थी. तभी नियंत्रण खो चुकी नौसेना की एक स्पीडबोट ने उसे टक्कर मार दी.


नौसेना सूत्रों के अनुसार, स्पीडबोट एक रिजिड इन्फ्लेटेबल बोट (RIB) थी, जिसका इंजन परीक्षण चल रहा था और ऐसा प्रतीत होता है कि इंजन में कोई समस्या थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.


घटनास्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज में देखा गया कि कैसे जीवन रक्षक जैकेट पहने यात्रियों को बचाया जा रहा है तथा उन्हें दूसरी नौका में ट्रांसफर किया जा रहा है, जबकि वहां अफरा-तफरी मची हुई है.


बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, जिसके तहत नौसेना की 11 नावें, मरीन पुलिस की तीन नावें और तटरक्षक बल की एक नाव इलाके में तैनात की गई है.


इसके अलावा, चार हेलीकॉप्टर, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण के संसाधन और स्थानीय मछुआरे अभियान में सहायता कर रहे हैं. अधिकारी बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं.


ये भी पढ़ें- 'मैं ऐसी पार्टी से हूं जो कभी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती': अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.