नई दिल्लीः कर्नाटक में उडुपी जिले के मनिपाल स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया. प्रोफेसर की ओर से एक मुस्लिम छात्र को आतंकवादी के नाम से पुकारने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय ने शुरू की मामले की जांच
हालांकि, प्रोफेसर के माफी मांगने के बाद छात्र और मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के प्रोफेसर ने इस मामले का समाधान कर लिया, लेकिन प्रोफेसर की टिप्पणी को लेकर उनका विरोध करने वाले छात्र का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर को निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी.


 



जांच पूरी होने तक कक्षा में नहीं पढ़ा पाएंगे
कॉलेज ने जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को कक्षा में पढ़ाने से प्रतिबंधित कर दिया है. वीडियो में एक छात्र को आपत्तिजनक टिप्प्णी को लेकर कथित रूप से एक सहायक प्रोफेसर से सवाल करते देख जा सकता है. वीडियो में प्रोफेसर को यह सफाई देते हुए देखा जा सकता है कि उसने यह टिप्पणी मजाकिया लहजे में की थी. 


छात्र ने प्रोफेसर को दिया जवाब
इसके जवाब में छात्र कहता है, ‘26/11 कोई मजाक नहीं है. सर, इस देश में मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इन सब चीजों का सामना करना मजाक की चीज नहीं है. आप हमारे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वह भी अपमानजनक तरीके से.’


इस पर प्रोफेसर ने छात्र से माफी मांगते हुए कहा कि वह उनके बेटे की तरह है. इस पर छात्र कहता है कि यदि उसके पिता ने इस तरह की बात की होती, तो वह उन्हें त्याग देता. छात्र ने प्रोफेसर से पूछा कि क्या वह अपने बेटे को पूरी कक्षा के सामने आतंकवादी कहेंगे.


छात्र-प्रोफेसर ने दूर कर लिया था मतभेद
बाद में छात्र और प्रोफेसर ने एक-दूसरे से बातचीत की और मतभेद को दूर कर लिया. लेकिन एक व्हाट्सएप पोस्ट, जो बाद में विश्वविद्यालय के छात्रों के ग्रुप पर प्रसारित हुआ, में छात्र कहता है, ‘आप सब ने वायरल हो रहे एक वीडियो को अवश्य देखा होगा, जिसमें एक छात्र अपने शिक्षक से कह रहा है कि नस्लीय टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है.’


छात्र आगे कहता है कि इसका कारण यह है कि उन्होंने उसको एक अस्वीकार्य नाम ‘कसाब’ कहकर पुकारा, जो इस देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के निदेशक एसपी कार ने कहा कि यह घटना पिछले सप्ताह दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़िएः Aftab Poonawala की वैन पर तलवारों से हमला, फॉरेंसिक लैब के बाहर बनाया गया निशाना


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.