Maharashtra CM Name Announcement: महाराष्ट्र में कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस अगले 48 घंटों में खत्म हो जाएगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है.महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर 4 दिसंबर को सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, भले ही कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के दावे के अनुसार, सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. जबकि, महायुति के सहयोगी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, दोनों को उपमुख्यमंत्री पद मिलने की संभावना है.


फडणवीस का एक और कार्यकाल?
फडणवीस निवर्तमान एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे हैं. वे दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि, उनका दूसरा कार्यकाल कुछ दिनों का ही रहा. वसंतराव नाइक के बाद फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं.


श्रीकांत शिंदे होंगे उपमुख्यमंत्री?
एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि नई राज्य सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद मिलने की अटकलें झूठी और निराधार हैं.


कल्याण से सांसद ने X पर कहा, 'पिछले दो दिनों से यह खबर चल रही है कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा. इसमें कोई सच्चाई नहीं है और ऐसी सभी खबरें निराधार हैं.'


उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे ठुकरा दिया था.


उन्होंने कहा, 'मुझे सत्ता के पद की कोई इच्छा नहीं है. मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं.'


शिंदे ने दावा किया कि सब ठीक
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलने में बाधा नहीं बनेंगे. शिंदे ने रविवार को सतारा में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दे दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा. सरकार बनेगी और कोई समस्या नहीं होगी. तीनों दलों के बीच समन्वय है. हमें जो मिलता है, उससे अधिक हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र के लोगों को और अधिक देना होगा.'


भाजपा विधायक दल की बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जहां विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे.


पर्यवेक्षक अगले सीएम के नाम की घोषणा करेंगे
एक भाजपा पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रूपाणी और सीतारमण बुधवार को मुंबई में पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इस बैठक के बाद, चुने गए उम्मीदवार का नाम दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा. ये पर्यवेक्षक फिर भाजपा के निर्वाचित नेता की घोषणा करेंगे, जो अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार होंगे.


शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा ने घोषणा की है कि नया मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगा.


महायुति गठबंधन ने कितनी जीती सीटें?
महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतीं. भाजपा 132 सीटों के साथ आगे रही, जबकि शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं.


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के सुपरहिट गाने 'साड़ी गुलाबी राजा जी' ने जीता फैंस का दिल, यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.