नई `शिवसेना` बनी NCP! अजित का दावा-पार्टी पर उनका नियंत्रण, शरद पवार ने प्रतिक्रिया
नाटकीय घटनाक्रम पर शरद पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी के बारे में दो बातें कही थीं. उन्होंने कहा कि एनसीपी एक खत्म पार्टी है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. मैं खुश हूं कि मेरे कई साथियों ने अब मंत्री पद की शपथ ली है. अब यह साफ हो गया है कि उन पर आरोप नहीं हैं. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने देश के विकास के लिए एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पर उनका नियंत्रण है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की.
नाटकीय घटनाक्रम पर शरद पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी के बारे में दो बातें कही थीं. उन्होंने कहा कि एनसीपी एक खत्म पार्टी है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. मैं खुश हूं कि मेरे कई साथियों ने अब मंत्री पद की शपथ ली है. अब यह साफ हो गया है कि उन पर आरोप नहीं हैं. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.
शिवसेना में भी हुई थी ऐसी ही टूट
यह राजनीतिक घटनाक्रम शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (तब अविभाजित) के खिलाफ विद्रोह के एक साल बाद सामने हुआ है, जिसके कारण महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. शिंदे ने 30 जून, 2022 को मुख्यमंत्री पद और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री आशीष शेलार ने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन दिया. आज अजित पवार के नेतृत्व वाला राकांपा का एक बड़ा धड़ा लोकतांत्रिक तरीके से शिंदे और फडणवीस सरकार में शामिल हो रहा है और मोदी जी को समर्थन दे रहा है.’
अजित पवार बोले- जब शिवसेना के साथ बना सकते हैं सरकार तो...
अजित पवार ने NCP में किसी भी तरह के विभाजन से इंकार करते हुए कहा कि वे भविष्य के सभी चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे. अजित पवार ने कहा कि (पार्टी के) सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सरकार में शामिल होने के फैसले का समर्थन किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सत्ता साझा करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो हम भाजपा के साथ भी जा सकते हैं. नगालैंड में भी यही हुआ.’
इन विधायकों ने भी ली शपथ
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, वहीं राकांपा के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं.
यह भी पढ़िएः दिल्ली के भजनपुरा में हनुमान मंदिर और मजार हटाई गई, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.