NEET PG 2022: इंटर्नशिप की समयसीमा को लेकर अब सरकार के पाले में है गेंद, SC ने केंद्र को दिए निर्देश
NEET PG 2022: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने नीट-पीजी 2022 के उम्मीदवारों से एक साल की इंटर्नशिप की समयसीमा 31 मई के बाद बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह करने को कहा.
नई दिल्लीः NEET PG 2022: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने नीट-पीजी 2022 के उम्मीदवारों से एक साल की इंटर्नशिप की समयसीमा 31 मई के बाद बढ़ाने के लिए सरकार से आग्रह करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों की कठिनाइयों को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर उनके अभिवेदन पर विचार करने को कहा.
कोर्ट इस मामले में यह कहते हुए न्यायिक हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं था कि यह अंततः एक नीतिगत निर्णय है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार यानी आठ फरवरी को नीट पीजी 2022 को स्थगित करने और उम्मीदवार छात्रों को अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने की समयसीमा बढ़ाने संबंधी याचिका पर सुनवाई हुई थी.
पूरी नहीं हो पाई है छात्रों की इंटर्नशिप
यह याचिका एमबीबीएस छात्रों के एक समूह की ओर से दायर की गई थी, क्योंकि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे थे. वे ड्यूटी के चलते अपनी इंटर्नशिप समय पर पूरी नहीं कर पा रहे थे.
स्थगित हो चुकी है नीट पीजी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नीट पीजी परीक्षा 2022 को पहले ही स्थगित किया जा चुका है. पहले नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2022 को होना था. इसे अब बढ़ाकर 21 मई कर दिया गया है.
याद रहे कि छात्रों की याचिका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया था.
मांगों पर जल्द विचार करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वे प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर जल्द विचार करें. छात्रों ने याचिका में दावा किया था कि कई एमबीबीएस स्नातक छात्र अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि पूरी न होने के कारण मार्च 2022 की नीट परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
इसलिए नीट पीजी 2022 की परीक्षा टाल देनी चाहिए. साथ ही इंटर्नशिप की समयसीमा बढ़ानी चाहिए.
यह भी पढ़िएः कांग्रेस ना होती तो क्या होता? पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया तंज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.