अगले चौदह दिन हो सकते हैं सबसे निर्णायक भारत के लिये
हालात बीच के हैं भारत के लिये न एक कदम इधर न एक कदम उधर. अभी न भारत जीता है कोरोना से न कोरोना जीता है भारत से लेकिन अब आगे कोई भूल हुई तो इधर से उधर होते देर नहीं लगेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं अगले दो हफ्ते..
नई दिल्ली: जी हां. अगले चौदह दिन अर्थात आने वाले दो हफ्ते बहुत अहम हैं क्योंकि यही वो वक्त है कि जो देश में कोरोना की दशा-दिशा तय करेगा. दुनिया को मानना पड़ा है कि देश में कोरोना संक्रमण मामलों की आज की रफ्तार के बाद भी बाकी दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के मामले कम हैं. लेकिन ये स्थिति फिलहाल की है, आगे ये मामले और इन मामलों की रफ्तार बढ़ भी सकते हैं क्योंकि भारत कोरोना-काल के नाज़ुक मुहाने पर खड़ा है जहां से आगे जा कर कोरोना वास्तव में काल बन सकता है देश के लिये. लेकिन देश बहुत मजबूती से मुकाबला कर रहा है इस महामारी का और आज हमारे साथ दुनिया भी कह रही है -जीतेगा इन्डिया!
अगले दो हफ्ते तय कर देंगे भारत की जीत
फिलहाल ये स्थिति है कि भारत में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 6000 को पार कर चुकी है. अब यहां से अगले दो हफ्ते हैं जिन पर भारत की नजर है और जो कोरोना पर भारत की जीत साबित कर देंगे. और भारत की जीत की संभावना इसलिये भी अधिक है कि पहले भी भारत के लिये एक बार ऐसा ही कहा जाने लगा था कि हफ्ते भर में लाशों का अंबार लग जायेगा भारत की सड़कों पर लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और भारत के भीतर बैठ कर भारत का बुरा चाहने वाले लोगों का मुह काला हो गया.
क्यों हैं अहम अगले दो हफ्ते
अगले दो हफ्ते भारत के लिए सबसे अहम इसलिये होने वाले हैं क्योंकि अगले दो हफ्ते में ही या तो कोरोना की तबाही की तस्वीर साफ हो जायेगी या फिर भारत की कोरोना पर जीत का दृश्य नजर आयेगा.
आंकड़ों का कहना है कि अगले दो हफ्ते भारत के लिये अहम हैं. और इस बात को तार्किक ढंग से काफी हद तक आंकड़ों की जुबानी पेश किया जा सकता है और तब ये कहा जा सकता है कि पिछले कोरोना-काल के पिछले दो हफ्ते ही वो वक्त है जो अगले दो हफ्तों का हिसाब करने वाला है.
देखिये आंकड़ों की नज़र से
आज की तारीख में सबसे ज्यादा बड़े आंकड़े कोरोना के आंकड़े ही हैं और यही आंकड़े वो आंकड़े हैं जो सबसे ज्यादा सर्च भी किये जा रहे हैं. अब इन्हीं कोरोना-आंकड़ों की नज़र से दुनिया को देखें तो पिछले दो हफ्ते में इटली में कोरोना के मामले 5 हज़ार से बढ़ कर 50 हज़ार हो गये, अमेरिका में पिछले दो हफ्तों में पांच हज़ार से दो लाख पहुंच गये कोरोना के मामले, यूरोप के स्पेन में दो हफ्ते में 5 हज़ार से शुरू हो कर कोरोना मामलों का आंकड़ा 80 हज़ार पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं वर्ल्ड लीडर मोदी
लेकिन, भारत में क्या हुआ - भारत में पिछले दो हफ्तों में पांच सौ से पांच हजार पहुंचे हैं मामले. लेकिन थोड़ा और पीछे जायें तो भारत के कोरोना आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना के पहले पांच सौ मरीजों की तादाद डेढ़ महीने में पहुंची.
इसे भी पढ़ें: अब रूस का अस्पताल दुनिया के लिये प्रेरणा
इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क सिटी की यह खौफनाक स्थिति डराने वाली है