निर्भया केसः पवन ने फिर खटखटा दिया कोर्ट का दरवाजा, जानिए अब क्या चाहता है यह दोषी
जुलाई 2019 में पवन साथ के मंडोली जेल में मारपीट हुई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. साथ ही इस याचिका में जेल अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की गई है. अब कड़कड़डूमा कोर्ट गुरुवार यानी कल (12 मार्च) को इस मामले की सुनवाई करेगा.
नई दिल्ली: निर्भया के दोषी अभी तक कोई न कोई चाल चल ही रहे हैं, हालांकि एक बार फिर उनकी फांसी की तारीख पक्की हो चुकी है, लेकिन दांव-पेंच का उनका रवैया अभी बदला नहीं है. लिहाजा हर बार वे फांसी अटकाने की कोशिश जारी रखे हैं. निर्भया मामले में 4 दोषियों में से एक के साथ हुई मारपीट के मामले मे एफआईआर दर्ज करने की मांग को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. दोषी पवन की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है.
कड़कड़डूमा कोर्ट करेगा सुनवाई
जुलाई 2019 में पवन साथ के मंडोली जेल में मारपीट हुई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. साथ ही इस याचिका में जेल अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाने की भी मांग की गई है. अब कड़कड़डूमा कोर्ट गुरुवार यानी कल (12 मार्च) को इस मामले की सुनवाई करेगा.
हाल ही में जेल से आए डीके शिवकुमार बने कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
20 मार्च को होगी फांसी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. दोषियों को 20 मार्च को फांसी दी जाएगी. निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले कोर्ट ने तीन बार डेथ वारंट जारी किया था. लिहाजा इससे पहले दोषियों की फांसी तीन बार टली.
दोषी अंतिम समय तक कानूनी पैंतरों का इस्तेमाल करते रहे. लेकिन बुधवार को पवन की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने के बाद चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में 20 मार्च को सुबह 05.30 बजे दी जाने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है.
दिल्ली दंगे: GIA की रिपोर्ट में खुलासा, अर्बन नक्सल और जेहादियों ने रची थी साजिश
पवन की क्यूरेटिव याचिका हो चुकी है खारिज
सुप्रीम कोर्ट से पवन की क्यूरेटिव याचिका सोमवार को ही खारिज हो चुकी थी. इसके साथ ही मामले के चारों दोषियों की अपील, पुनर्विचार याचिका, कयूरेटिव पेटिशन और दया याचिका का निपटारा हो चुका है. यानी, चारों दोषियों के सभी क़ानूनी अधिकार का इस्तेमाल हो चुका है और उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है.