सीएम पद की शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?
नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह 2014 में जीते थे, लेकिन अब उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए. बिहार में नई सरकार के जल्द गिरने के बीजेपी के दावे पर उन्होंने कहा कि नई सरकार बेहतर ढंग से चलेगी.
नई दिल्लीः नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह 2014 में जीते थे, लेकिन अब उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए. बिहार में नई सरकार के जल्द गिरने के बीजेपी के दावे पर उन्होंने कहा कि नई सरकार बेहतर ढंग से चलेगी.
तेजस्वी यादव ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बुधवार को बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनी. नीतीश के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
महागठबंधन में हैं आरजेडी, कांग्रेस समेत सात दल
इससे पहले नीतीश ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. महागठबंधन को सात दलों के 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. भाजपा से अलग होकर नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लेफ्ट समेत सात दलों के 'महागठबंधन' के साथ जाने का फैसला किया गया है.
नीतीश पर अवसरवादी होने का लगता है आरोप
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी संभावना तलाश रहे हैं. नीतीश कुमार को तेजतर्रार और हवा को भांपने वाला नेता माना जाता है. चार दशकों से अधिक समय के राजनीतिक करियर में 71 वर्षीय कुमार पर भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, कुशासन जैसे दाग नहीं लगे हैं. हालांकि, उनके आलोचक उन पर ‘अवसरवादिता’ का आरोप लगाते हैं.
वर्तमान की बात करें तो समझा जाता है कि भाजपा की आक्रामक शैली तथा विरोधियों को समाप्त करने एवं सहयोगियों पर काबू करने के उसके तरीके से नीतीश कुमार सहज नहीं थे और उन्होंने पूर्व सहयोगियों के साथ जाना बेहतर समझा, जिन्होंने सीमित महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़िएः नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की आठवीं शपथ, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने छुए पैर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.