अब कांग्रेस विधायक ने पढ़े तालिबान के कसीदे, कहा- अमेरिकी सैनिक करते थे जुल्म
कांग्रेस के झारखंड से विधायक इरफान अंसारी का है, उनका कहना है कि `वहां के लोग तालिबान के साथ बहुत खुश हैं, यहां जो भी मीडिया में चल रहा है वो सब हकीकत से बहुत दूर है
नई दिल्लीः देश में कथित सेक्युलरों का तालिबान राग लगातार जारी है. सपा के सांसद शैफुर-रहमान बर्क से शुरू हुआ ये सिलसिला शायर मुनव्वर राना से होते हुए अब देश की सबसे प्राचीन पार्टी का तमगा लिए कांग्रेस तक पहुंच चुका है. दरअसल अब कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को तालिबान में अफगानिस्तान के लिए हितैषी सूरत नजर आ रही है.
इरफान ने एक बयान में कहा कि वह अफगानिस्तान में मची तबाही के लिए अमेरिकन सैनिकों को जिम्मेदार मानते हैं. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का मानना है कि अमेरिकन सेना वहां महिलाओं, बहनों और बच्चों को परेशान करते थे. इसके खिलाफ लड़ाई थी. अब तालिबान और अफगानिस्तान के लोग खुश हैं. भारत में मीडिया झूठ और प्रोपेगेंडा दिखा रही है.
भारत में तालिबान समर्थकों की संख्या में तेजी
एक तरफ तो दुनिया भर के लोग तालिबान के आतंक के खिलाफ मुखर हो रहे हैं. वहीं भारत में तालिबान समर्थकों की संख्या में बहुत तेजी से उछाल आ रहा है. तालिबान की इस हरकत को कोई देश की वास्तविक आजादी बता रहा है तो कोई तालिबान को ही अफगानियों का सही रहनुमा बताए दे रहा है.
कांग्रेस के झारखंड से विधायक इरफान अंसारी का है, उनका कहना है कि "वहां के लोग तालिबान के साथ बहुत खुश हैं, यहां जो भी मीडिया में चल रहा है वो सब हकीकत से बहुत दूर है. दरअसल अमेरिकन हुकूमत वहां के लोगों पर अत्याचार कर रही है, वो लोग महिलाओं, बच्चों पर जुल्म करते हैं, और यही सच है".
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे अंसारी ने कहा कि तालिबान की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने अत्याचार करने वाले अमेरिकी सुरक्षा बलों को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया. इरफान अंसारी जमतारा से विधायक हैं. उन्होंने कहा, अमेरिका और ब्रिटेन के सुरक्षाबल जहां भी गए हैं उन्होंने अत्याचार किया है. अब अफगानिस्तान में शांति होनी चाहिए क्योंकि अमेरिकी सैनिक जा चुके हैं और ब्रिटिश सैनिकों को खदेड़ दिया गया है. वहां क्या हो रहा है इससे हमें कोई मतलब नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़िएः एमपी-एमएलए कोर्ट ने कुमार विश्वास के खिलाफ जारी किया वारंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.