गुरुग्राम. स्थानीय प्रशासन की मनाही के बावजूद नूंह में कल से जलाभिषेक यात्रा एक बार फिर शुरू हो सकती है. कई हिंदुओं समूहों की तरफ से किए गए आह्वान के मद्देनजर पूरे नूंह जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि  राज्य सुरक्षित है और किसी को भी इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. खट्टर का यह बयान पड़ोसी राज्य पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक दिन पहले आरोप लगाया था कि बीजेपीशासित राज्य हरियाणा और मणिपुर में राज्यपाल कानून-व्यवस्था को लेकर चुप हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर नहीं दी गई अनुमति
नूंह में सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो जिले में जी20 शेरपा समूह की बैठक को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा के आयोजकों को पहले ही अनुमति देने से मना कर दिया था. अब स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उनके पास इनपुट है कि हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है.


क्या बोले डिप्टी कमिश्नर
वहीं नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने कहा है कि प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की गई है. इसी क्रम में कल जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 26 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड हैं. साथ ही धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा-हम स्थानीय लोगों से 28 अगस्त को नूंह के नलहर मंदिर में इकट्ठा होने के बजाय अपने गांव के मंदिरों में प्रार्थना करने का आग्रह कर रहे हैं. नल्हड़ मंदिर को एक किले में बदल दिया गया है जिससे ज्यादा संख्या में भक्त न इकट्ठा होने पाएं.


31 जुलाई को भड़की थी हिंसा
इसके अलावा नूंह में एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पैरामिलिट्री फोर्स की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह जिले और आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में होम गार्ड के दो जवानों और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे. 


ये भी पढ़ेंः अगर 2024 में जीते नरेंद्र मोदी तो नेहरू के इस रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी, आजाद भारत में कोई नेता नहीं कर पाया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.