ठाणे (महाराष्ट्र): Prophet Mohammad comment case : भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दी गईं प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को समय मांगा. पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा को समय दे दिया गया है और वह सोमवार को भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि द्वारा 30 मई को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भिवंडी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 


क्या है पूरा विवाद
नूपुर ने एक समाचार चैनल पर बहस के दौरान कथित आपत्तिजनक बयान दिया था. भाजपा के पूर्व पदाधिकारी नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. भिवंडी पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ जिंदल के कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. इस बीच, भिवंडी शहर में पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में और नूपुर शर्मा की कथित विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने के मामले में 19 साल के एक मुस्लिम व्यक्ति को रविवार को हिरासत में लिया था. 


भिवंडी के पुलिस उपायुक्त (जोन- II) योगेश चव्हाण ने रविवार रात बताया कि उस व्यक्ति ने माफी मांगी ली है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. चव्हाण ने शहर के लोगों से अफवाहों पर विश्वास ना करने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की है. 


मुंबई पुलिन ने भी किया तलब
ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को 22 जून को उनके समक्ष पेश होने और अपनी टिप्पणी पर बयान दर्ज कराने को कहा है. वहीं, मुंबई पुलिस ने भी उन्हें 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. पुलिस ने संबंधित न्यूज चैनल से बहस का वीडियो भी मांगा है जिसमें टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हुआ. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी का देश और दुनिया के कई हिस्सों में विरोध होने के बाद भाजपा ने पांच जून को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और जिंदल को निष्कासित कर दिया था. 

ये भी पढ़िए- पैगंबर मोहम्मद विवाद: यूपी से महाराष्ट्र तक शेयर हो रहे आपत्तिजनक पोस्ट, हो रहीं गिरफ्तारियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.