हैदराबाद: तेलंगाना के आदिलाबाद शहर में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव का माहौल पैदा हो गया. लोग विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक पोस्ट शेयर किया. इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार की रात बड़ी संख्या में लोग वन टाउन थाने के सामने जमा हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध के कारण पैदा हुआ तनाव


विरोध-प्रदर्शन के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया. कुछ लोगों ने थाने में जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग किया. वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया.



मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदयकुमार रेड्डी ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है. रेड्डी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


मौके पर अतिरिक्त बल तैनात


घटना के बाद, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिए है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने और कुछ अन्य लोगों ने अपमानजनक पोस्ट पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. बता दें कि नूपुर शर्मा का मामला सामने आने के बाद देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के कई हिस्सों में उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है


ये भी पढ़ें- ई-वॉलेट के जरिए निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा, यह प्लेटफॉर्म दे रहा है सुविधा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.