तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में हंगामे के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ राज्य सरकार के प्रस्ताव को पढ़ा. हालांकि, राज्यपाल ने पहले पढ़ने से मना कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अनुरोध पर प्रस्ताव पढ़ा. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं लेकिन मुख्यमंत्री के अनुरोध पर वे इसे पढ़ रहे हैं. उन्होंने कई बार कहा कि वे इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैरा पढ़ने से पहले जताई अपनी असहमति



 


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रस्ताव पढ़ने से मना कर दिया था. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'मैं पैरा (सीएए के खिलाफ) को पढ़ने जा रहा हूं, क्योंकि सीएम चाहते हैं कि मैं इसे पढ़ूं, हालांकि मेरा मानना है कि यह नीति या कार्यक्रम के तहत नहीं आता है. सीएम ने कहा है कि यह सरकार का विचार है और उनकी इच्छा का सम्मान करने के लिए मैं इस पैरा को पढ़ने जा रहा हूं.'


बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल का हुआ अभिभाषण


केरल विधानसभा का बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है. इस सत्र की शुरुआत हमेशा राज्यपाल के अभिभाषण से होती है और ये भाषण राज्य सरकार के द्वारा लिखा जाता है जिसे राज्यपाल को पढ़ना होता है. इसलिये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को ये अभिभाषण पढ़ना पड़ा लेकिन उन्होंने नागरिकता कानून के विषय पर अपनी असहमति भी विधानसभा में जाहिर कर दी.


क्लिक करें-गांधी और मौलाना आजाद ने पाक हिंदुओं को नागरिकता का किया था वादा: आरिफ मोहम्मद खान


राज्यपाल के विधानसभा में आने पर हुआ जमकर हंगामा



आज से शुरू हुए केरल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ. जैसे ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सदन में पहुंचे तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई और उन्हें यूडीएफ के विधायकों ने प्लेकार्ड्स दिखाए गए. जब राज्यपाल मंच की ओर जाने लगे तो यूडीएफ के विधायकों ने उनका रास्ता रोका और गो-बैक के नारे लगाए. इसके बाद मार्शल ने उसके लिए रास्ता खाली कराया और सीट तक ले गए.


ये भी पढ़ें- जी मीडिया से बोले आरिफ मोहम्मद खान- इरफान हबीब का रवैया निराशाजनक