नई दिल्ली: कोरोना काल में मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की थी. देश को सशक्त, स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनाने के लिये पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ नाम दिया गया था. सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं पूरे दुनिया में में इसकी चर्चा हुई थी. हर तरफ आत्मनिर्भर शब्द का प्रयोग करते हुए लोगों को देखा गया. यही देखते हुए Oxford इसे Hindi Word of the Year 2020 का तमगा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 का हिंदी शब्द बना आत्मनिर्भर


आपको बता दें कि‘ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज’ ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ को 2020 का हिंदी भाषा का शब्द घोषित किया गया है. यह शब्द भाषा विशेषज्ञों कृतिका अग्रवाल, पूनम निगम सहाय और इमोगन फॉक्सेल के एक सलाहकार पैनल द्वारा चुना गया है. ‘ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द’ से यहां तत्पर्य ऐसे शब्द से है, जो पिछले साल के सामाजिक मनोदशा या स्थिति को प्रतिबिंबित करे और जो सांस्कृतिक महत्व के एक शब्द के रूप में लंबे समय तक बने रहने की क्षमता रखता हो. 


जानिये आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ


आपको बता दें कि आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ है खुद के सहारे होना. इसका व्यापक तात्पर्य ये है कि कोई भी व्यक्ति जब अपने सामर्थ्य और अपनी शक्तियों पर भरोसा करके स्वयं पर निर्भर रहता है तो उसे आत्म निर्भर कहते हैं. 


ये भी पढ़ें- Budget Session: संसद में विपक्ष का जमकर हंगामा, कई बार स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई


भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिये मोदी सरकार ने कोरोना काल में इसे एक अभियान बना दिया. इसके तहत देश को इस योग्य बनाया जाएगा जिससे उसे किसी दूसरे देश के सहारे न रहना पड़े. संकटकाल में भारत अपनी दम पर संकटों का मुकाबला कर सके. यही इस अभियान को मुख्य उद्देश्य है. 


बढ़ गया आत्मनिर्भर शब्द का प्रचलन


ऑक्सफोर्ड लैंग्वेज ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरूआत के बाद से ‘आत्मनिर्भर भारत’ शब्द का इस्तेमाल सार्वजनिक शब्दकोष में एक वाक्यांश और अवधारणा के रूप में काफी बढ़ गया था. इसका एक बड़ा उदाहरण भारत का देश में कोविड-19 की वैक्सीन का निर्माण करना भी है. गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत अभियान को रेखांकित करते हुए एक झांकी भी निकाली गई थी. 


पीएम मोदी ने दिया था आत्मनिर्भर भारत पैकेज


गौरतलब है कि कोरोना संकट को अवसर के रूप में बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकैज की घोषणा की गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब कोविड-19 से निपटने के लिए पैकेज की घोषणा की थी, तो उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश को एक अर्थव्यवस्था के रूप में, एक समाज के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया था. इस अभियान के शुरू होते ही देश में आत्मनिर्भरता शब्द का प्रचलन बढ़ गया था. 


 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.