बिहार में पकड़ौआ विवाह का नया मामला, रिक्शे से जबरदस्ती उतारकर करवाई शिक्षक की शादी
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन के पास रजौड़ा में रहकर GNM की पढ़ाई करती है. वहीं 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार नाम के व्यक्ति से उसे प्रेम हो गया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ते रहा.
नई दिल्ली: बिहार में लंबे दशक के बाद पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. बता दें कि राज्य में साल 2024 में पकड़ौआ विवाह के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में सबसे ज्यादा पकड़ौआ विवाह हुए हैं. वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है.
जबरन करवाई शादी
बिहार के बेगुसराय जिले में बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) शिक्षक का पकड़ौआ विवाह करा दिया गया. दरअसल यह शिक्षक कटिहार में पोस्टेड था. वह 4 साल तक अपने गांव के एक रिश्तेदार की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, हालांकि उसने लड़की से शादी करने के लिए मना कर दिया. शिक्षक की इस हरकत से आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़कर मंदिर में उसका शादी करवा दी. वहीं शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर लड़के पक्ष वालों ने मारपीट शुरु कर दी.
पीड़िता ने सुनाई कहानी
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन के पास रजौड़ा में रहकर GNM की पढ़ाई करती है. वहीं 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार नाम के व्यक्ति से उसे प्रेम हो गया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ते रहा. दोनों एकदूसरे से लगातार मिलते भी रहते थे. BPSC TRE-2 में प्लस 2 शिक्षक बनने के बाद अवनीश की पोस्टिंग कटिहार में हो गई. दोनों ही कटिहार में मिलते-जुलते रहते थे. इस बीच लड़की ने अपने परिवारवालों को अपने रिश्ते की जानकारी दी. परिजनों ने अवनीश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुआ. 3 दिन पहले कुछ लोगों ने दोनों को एकसाथ कटिहार में देखा, जिसकी सूचना परिवारवालों को दी गई. इस दौरान सभी लोग कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में दोनों की जबरदस्ती शादी करवा दी.
लड़के का पक्ष
लड़की के ससुराल पहुंचने पर परिवारवालों ने उसे अपनाने से मना कर दिया.इसको लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. वहीं अवनीश का कहना है कि उसका लड़की के साथ कोई अफेयर नहीं था वह उसे कॉल करके परेशान करती थी. नंबर ब्लॉक करने के बाद भी वह दूसरे नंबर से उसे कॉल करती थी. उसने बताया कि सुबह 9 बजकर 20 मनिट पर स्कूल जाते समय 2 कार सवार लोग उसे रिक्शा से जबरदस्ती उतारकर पास के मंदिर में ले गए और उसकी शादी करवा दी. विरोध करने पर उसके साथ मरीपीट भी की गई.
यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.