सचिन नहीं ये शख्स था सीमा हैदर का पहला प्यार, इश्क की खातिर छोड़ना पड़ा था गांव
सीमा हैदर साल 2023 में अपने प्यार सचिन मीणा की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी. आए दिन सीमा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती है. वहीं अब उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया है.
नई दिल्ली: प्यार के खातिर अपना देश छोड़ने वाली सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सीमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सचिन से पहले भी उन्हें एक शख्स से प्यार हुआ था. प्यार के खातिर उन्हें अपना गांव भी छोड़ना पड़ा था.
सीमा हैदर ने सुनाई लव स्टोरी
सीमा हैदर ने कहा,' सचिन मेरा पहला प्यार नहीं है. मैं तो अपने चचेरे भाई से इश्क करती थी. मुझे उससे बेपनाह मोहब्बत थी, लेकिन मेरे प्यार को ऐसी नजर लगी की शादी तो दूर की बात मुझे गांव से ही बाहर निकाल दिया गया.' सीमा ने बताया कि उनके गांव में जहीर नाम का एक लड़का रहता था. वह पहली नजर में ही उसे दिल दे बैठी थीं. जहीर उनका दूर का रिश्तेदार था, लेकिन वह फिर भी उससे शादी करना चाहती थी. जैसे ही उनके मामा और चाचा को यह बात पता चली तो उन्होंने खूब गुस्सा किया. उन्होंने सीमा के पिता को भड़काया और कहा कि कैसी बेटी पैदा की है तुमने? वह इस गांव में कैसे रह सकती है?
जबरदस्ती करवाई शादी
सीमा ने आगे बताते हुए कहा,' मेरे पिता भी ये जानकर बेहद गुस्सा हुए. फिर मेरे मामा और चाचा ने जबरदस्ती गुलाम हैदर से मेरी शादी करवा दी. मैं तो गुलाम को जानती तक नहीं थी. वह मुझसे उम्र में भी काफी बड़ा था. मैं गुलाम के घर में घुट-घुटकर रहती थी, लेकिन मैं वहां से वापस गांव भी नहीं जा सकती थी क्योंकि मुझे गांव से निकाल दिया गया था.'
पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार
सीमा ने बताया,' मैं लोगों से नफरत करने लगी थी. किसी से बात करने का भी मन नहीं करता था. ऐसे में साल 2020 में पबजी खेलते-खेलते मेरी सचिन से दोस्ती हुई. उस दौरान मैं काफी समय बाद पहली बार हंसी. मुझे उसकी बातें अच्छी लगती थीं. इसके बाद हमारी प्रेम कहानी शुरू हुई और मैं हमेशा के लिए सचिन की होकर रह गई.' सीमा ने कहा मैं हमेशा जो सोचती थी मेरे साथ वही हुआ. भगवान ने मेरे साथ अच्छा किया. अब मैं और मेरे बच्चे सचिन के साथ बेहद खुश हैं.'
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगट की तारीफ पर ट्रोल हुए जयंत चौधरी, लोग बोले- 'आपसे ज्यादा साहसी हैं', जवाब में RLD नेता ने कही ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.