Jammu Kashmir: पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन, भारत ने जवाबी कार्रवाई में उड़ाए होश
जब जब भारतीय सेना कश्मीर में आतंकियों को मौत के घाट उतारती है तब तब पाकिस्तानी फौज सीमा पर सीजफायर उल्लंघन करके अपनी खीज निकालती है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के सफाए से पाकिस्तान बौखला गया है. जब जब भारतीय सेना कश्मीर में आतंकियों को मौत के घाट उतारती है तब तब पाकिस्तानी फौज सीमा पर सीजफायर उल्लंघन करके अपनी खीज निकालती है. पाक की कायर फौज ने अचानक LoC पर किरनी, काबा और शाहपुर में गोलीबारी करनी शुरू कर दिया जिसका भारत ने करारा जवाब दिया.
भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत के जांबाज सैनिकों ने करारा जवाब दिया. सेना ने पाकिस्तान के कायर फौजियों को भागने पर विवश कर दिया. पाकिस्तान के सैनिक जो बंकर बनाने की चेष्टा कर रहे थे उन्हें तबाह कर दिया गया.
आम नागरिकों को निशाना बनाती है पाक की कायर फौज
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना लगातार सरहद पर रहने वाले आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर गोलाबारी करती है. केंद्र सरकार की तरफ से नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में बंकर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए हैं, परंतु हमारे क्षेत्र में अभी तक प्रशासन की तरफ से बंकर नहीं बनाए गए हैं इसलिए नागरिकों की मांग है कि उनके घरों के पास निजी बंकरों का निर्माण कराया जाए जहां पनाह लेकर ये लोग अपने और बच्चों की जान बचा सकें.
क्लिक करें- शोपियां में हुई मुठभेड़ में हाथ लगी बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर
शोपियां में किया गया था दो आतंकियों का एनकाउंटर
उल्लेखनीय है कि सेना और पुलिस के जवानों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में दो खूंखार आतंकवादियों को मंगलवार को मार गिराया था. इसके बाद से पाकिस्तान सेना बिलबिला गयी क्योंकि साजिश के तहत पाकिस्तान ही आतंकियो की घुसपैठ कराता है. शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
इसके बाद पुलिस, सेना की 34RR और CRPF की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इससे पहले उन आतंकियों से आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद गोलीबारी में वह ढेर हो गए थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234