नई दिल्लीः भारत को लद्दाख सीमा पर चीन से उलझा देख पाकिस्तान भी अपनी साजिशें रच रहा है. इस बात के संकेत गलवान घाटी में झड़प के दौरान तुरंत मिले थे. शनिवार तड़के इसकी पुष्टि भी हो गई. दरअसल  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 5 बजे देखा गया था ड्रोन
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा. फिर बीएसएफ जवानों ने 9 गोलियां चलाकर ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया.



इसके बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


सीमा पर निगरानी करता है पाक
ड्रोन जब खेत में गिर पड़ा तो भारतीय जवानों ने उसे पास से देखा. उन्हें उसमें से एक राइफल, दो मैग्जीन, साठ कारतूस, सात ग्रेनेड और चीन निर्मित चार बैट्री बरामद हुई हैं. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इस तरह के ड्रोन सीमा पर जवानों की हलचल देखने के साथ ही हथियारों की सप्लाई करने के लिए भी करता है. 


पाक रेंजर्स ने गोलियां भी चलाईं
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की, स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है.


चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, उसकी कथनी और करनी में फर्क साफ दिखता है


पाकिस्तान रच रहा है साजिश
चार दिन पहले सामने आया था कि पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की है. इस बैठक के दौरान पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, एयरफोर्स चीफ मुजाहिद अनवर खान और नेवी चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी शामिल हुए रहे. इस मीटिंग को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बुलाया था. 


ISI के इशारे पर घुसपैठ?
आशंका है कि चीन से तनाव के बीच मौका पाकर आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तानी सेना ज्यादा संख्या में आतंकवादियों को कश्मीर में घुसाने का प्रयास कर सकती है. पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है.


भारत को चीन से उलझा देखकर पाकिस्तान कर रहा है साजिश