नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत अहंकार को मिटा देता है.  इससे पहले राहुल गांधी ने संसद सदस्यता बहाल करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन्होंने ‘‘मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. भारत माता की हत्या की है. ये भारत माता के रखवाले नहीं हो सकते.’’ 


उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘‘आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं....इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में उपस्थित थीं. 


लोकसभा अध्यक्ष ने टोका
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारत माता के बारे में कोई भी ऐसा शब्द नहीं बोला जाना चाहिए जो उचित नहीं हो.’’ इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘‘भारत माता मेरी भी माता हैं. मेरी एक माता (सोनिया गांधी) यहां बैठी हुई हैं और दूसरी भारत माता हैं.’’ 


मणिपुर दौरे का जिक्र
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले मैं मणिपुर गया. हमारे पीएम आज तक मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज की सच्चाई है कि मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है.’’


अडानी का लिया नाम
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, ‘‘पिछली बार मैं जब बोला था तो आपको थोड़ा कष्ट हुआ था क्योंकि मैं अडाणी जी के बारे में केंद्रित था...आपको जो कष्ट हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं.’


बोले-जेल जाने को तैयार हूं
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार हूं, जिस चीज के लिए मोदी जी की जेलों में जाने को तैयार हूं और जिस चीजे के लिए 10 साल तक गाली खाई है. उसे मैं समझना चाहता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा था तो मुझे भीड़ की आवाज सुनाई नहीं देती है, जिससे बात करता था उसका दुख और दर्द सुनाई देता था.’’ 



ये भी पढ़ेंः Punjab Bandh: मणिपुर हिंसा के खिलाफ पंजाब बंद का ऐलान, ईसाई समुदाय के लोग बाइबल लेकर करेंगे प्रदर्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप