Patna DM slaps student: बिहार के पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह शुक्रवार को शहर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPSC की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुक्रवार को ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. राज्य के 945 केंद्रों पर करीब पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.



हालांकि, कई छात्रों ने पटना में BAPU परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.


समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में चंद्रशेखर सिंह पुलिस की तैनाती के बीच एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.


उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था और प्रश्नपत्रों के वितरण में देरी सहित केंद्र पर कुप्रबंधन था.


एक प्रदर्शनकारी छात्र ने एएनआई को बताया, 'आधे छात्रों को 15 मिनट तक OMR शीट या प्रश्न पुस्तिका भी नहीं मिली...कई छात्रों को प्रश्न पुस्तिका एक घंटे देरी से मिली और इसे 10 मिनट में ही छीन लिया गया...जहां छात्रों की क्षमता 200 से अधिक है, वहां केवल 175 प्रश्न पत्र क्यों लाए गए?... हमें पता चला कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है... शिक्षक हमें चुप रहने की धमकी दे रहे थे...'


छात्र ने कहा, 'ऐसी एक भी बीपीएससी परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली न हुई हो... प्रश्न पुस्तिका के पैकेट की सील फटी हुई थी... एक अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका शौचालय में मिली थी...'


BPSC अध्यक्ष ने आरोपों का खंडन किया
हालांकि, बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई एस परमार ने पेपर लीक के आरोपों का खंडन किया और कहा कि परीक्षा के संबंध में कोई शिकायत सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें- Kolkata doctor rape case: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मिली जमानत, CBI फाइल नहीं कर पाई चार्जशीट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.