हैदराबाद: तेलांगना के शमशाबाद में पीड़िता की रेप कर हत्या के मामले के बाद लोगों ने जब विरोध करना शुरू किया तो पुलिस ने भीड़ पर लाठियां बरसा कर सबको तितर-बितर कर दिया. थाने के बाहर लोग महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और जला कर हत्या कर देने वाले आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. भीड़ छंट गई लेकिन  फिर कहीं जमा हो कर विरोध करना शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीड़ ने कहा अदालत तक जाते-जाते देर हो जाएगी



आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. शादनगर पुलिस थाने के बाहर जहां आरोपियों को जेल में बंद कर के रखा गया है, वहां भीड़ एकत्रित कर आरोपियों के खिलाफ उन्हें सजा देने की मांग करने लगी. कुछ लोगों ने कहा कि इन्हें मौत के घाट उतार दिया जाए तभी सही सजा मिलेगी. कुछ लोगों ने कहा कि अगर इन्हें अदालत ले जाएंगे तब तक काफी देर हो जाएगी. यह पर्याप्त नहीं होगा. इनके साथ भी वैसा ही व्यव्हार करना चाहिए जैसा इन्होंने पीड़िता के साथ किया.


पुलिस पर फेंके गए चप्पल भी


शादनगर पुलिस थाना राजधानी हैदराबाद से तकरीबन 50 किमी की दूरी पर है. पुलिस थाने के सामने लोगों ने नारेबाजी शुरू की और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसमें हर उम्र के लोग थे. उनका कहना है कि आरोपियों को बिना कुछ पूछे और सुनवाई के जितनी जल्दी फांसी पर लटका दिया जाए. प्रदर्शनकारी ने फिर बाद में विरोध करते-करते पुलिस पर चप्पल फेंकने शुरू कर दिए जिसके बाद बेकाबू होती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. 



लोगों ने कहा कि अगर आप ऐसा नहीं करते तो हैं तो आरोपियों को हमें सौंप दें, हम उनका इलाज कर देंगे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कहा कि वे आरोपियों को सजा जरूर दिलाएंगे. उन्होंने भीड़ से सहयोग की मांग की लेकिन आक्रोशित भीड़ ने कहा कि जल्द से जल्द कोई फैसला लिया जाए तब ही वे शांत हो पाएंगे. चारों आरोपी युवक हैं और ट्रक ड्राइवर हैं, जिन्होंने पशु चिकित्सक को अकेला पा कर उसकी नृशंस हत्या कर दी.