Rajasthan Budget: राजस्थान में कल पेश होगा बजट, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
Rajasthan Budget: राजस्थान में 8 फरवरी को वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.
नई दिल्ली: Rajasthan Budget: राजस्थान में कल यानी 8 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री और राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी. बजट से आमजन को काफी उम्मीदें हैं.
सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में राजस्थान की भजनलाल सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम घटा सकती है. चुनाव के समय पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट वसूला जा रहा है. यही कारण है कि सरकार वैट घटा सकती है.
इन पर भी हो सकता है बड़ा ऐलान
ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार डीजल-पेट्रोल का वैट घटाने के अलावा, नई वैकेंसी भी निकाल सकती है. सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) से जुड़ी किसी बड़ी राहत की उम्मीद है. राजस्थान के युवओं को भी स्टॉर्ट-अप लोन से जुड़ी उम्मीद है.
20 साल बाद टूटेगा ये रिवाज
राजस्थान में बीते 20 साल से मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते रहे हैं. 2003 में वसुंधरा राजे प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं और उन्होंने वित्त विभाग अपने पास ही रखा. इसके बाद गहलोत 2008 में गहलोत सीएम बने और उन्होंने भी वित्त विभाग अपने पास ही रखा. 2013 में राजे फिर CM बनीं और वित्त का प्रभार किसी दूसरे को नहीं दिया. 2018 में गहलोत ने फिर से प्रदेश की कमान संभाली और वित्त विभाग अपने ही पास रखा. लेकिन 2023 में भाजपा ने दीया कुमारी को डिप्टी सीएम के साथ-साथ वित्त विभाग भी दिया. ऐसे में 20 साल बाद ऐसा होगा कि प्रदेश का सीएम बजट पेश नहीं करेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.