9 years of Modi govt: मोदी सरकार के 9 साल, कितनी बदली भारत की तस्वीर? जानिए 6 बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाले हुए उन्हें 9 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में आपको ये समझना चाहिए कि बीते 9 वर्षों में देश की तस्वीर और तकदीर कितनी बदली है.

1/6

नोटबंदी-  मोदी सरकार ने साल 2016 में रातोंरात नोटबंदी का फैसला लिया था. इसके साथ ही 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था.  

2/6

नई संसद- 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को देश को समर्पित करने जा रहे हैं.

3/6

तीन तलाक- मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद से मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है.  

 

4/6

GST- 1 जुलाई 2017 से GST देशभर में लागू कर दिया गया था.  GST लागू होने से सर्विस टैक्‍स, वैट, क्रय कर, एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य कई टैक्‍स समाप्‍त हो गए.  

5/6

अनुच्छेद 370- इसे सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. 5 अगस्त 2019 को सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया था. 

6/6

डिजिटल इंडिया-  इस प्रोग्राम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. तब से लेकर आजतक इसमें काफी ग्रोथ हुई है. देश में पेमेंट से लेकर पासपोर्ट तक सब काम अब फोन से हो रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link