नई दिल्लीः देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है. पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. अब तक किसानों को इस योजना की कुल 13 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. इस योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17वीं भारतीय सहकारी महासम्मेलन का हुआ आयोजन
इसी बीच शनिवार को दिल्ली में 17वीं भारतीय सहकारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर बड़ी बात कही है. 


'लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबका प्रयास है जरूरी'
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी को 17वें भारतीय सहकारी महासम्मेलन की बहुत-बहुत बधाई. मैं इस सम्मेलन में आपका स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है और मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सबका प्रयास आवश्यक है.' 


'सहकारिता को बड़ी ताकत देने का किया फैसला'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'बात जब विकसित भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति की आई, तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया और हमने पहली बार सहकारिता के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया और अगल बजट का प्रावधान किया.'


'तेजी से सुलझाए जा रहे वर्षों से लंबित मुद्दे'
उन्होंने आगे कहा, 'इतना ही नहीं इस क्षेत्र में वर्षों से लंबित मुद्दों को तेजी से सुलझाया जा रहा है. हमारी सरकार ने सहकारी बैंकों को भी मजबूती दी है, लेकिन पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है. आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. कोई बिचौलिया नहीं, कोई फर्जी लाभार्थी नहीं.' 


'सरकार से मिलती है बहुत कम मदद'
बकौल पीएम मोदी, 'साल 2014 से पहले अक्सर देश के किसान कहा करते थे कि उन्हें सरकार से मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी बहुत मिलती भी थी, वो बिचौलियों के खातों में चली जाती थी. ऐसे में सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे और मध्यम किसान वंचित हो रह जाते थे.'


ये भी पढ़ेंः Parliament Monsoon Session: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, क्या पेश होगा यूसीसी बिल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.