नई दिल्ली: देश को इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. यही मन्त्र आज प्रधानमंत्री ने सभी सरपंचों को दिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोले कि कोरोना संकट के बीच गांव वालों ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया. गांव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि 'दो गज दूरी' का संदेश दिया, जिसने कमाल कर दिया. अब हमें एकजुट होकर इस युद्ध को जीतना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने शुरू की स्वामित्व योजना


पीएम मोदी ने आज स्वामित्व योजना की शुरुआत की. पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5-6 साल पहले देश की सिर्फ 100 पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़ी थी, लेकिन आज सवा लाख पंचायतों तक ये सुविधा पहुंच गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन वेबसाइट को शुरू किया गया है, उसके जरिए गांव तक जानकारी और मदद पहुंचने में तेजी आएगी.


कोटा में भूख से तड़प रहे बिहारी छात्र, नीतीश को जरा भी फिक्र नहीं.


क्या है स्वामित्व योजना


आपको बता दें कि स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय, राज्यों के पंचायती राज विभाग, राज्य राजस्व विभाग और भारतीय सवेर्क्षण विभाग के सहयोग से नवीनतम सवेर्क्षण विधियों द्वारा का ग्रामीण क्षेत्रों में रिहाईशी भूमि के सीमांकन के लिए एकीकृत संपत्ति सत्यापन का रास्ता प्रदान करती है.


अब हमें आत्मनिर्भर बनने का समय


ग्राम पंचायत अध्यक्षों से पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं. कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है और उस रास्ते पर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है वो रास्ता है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा, बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है. आने वाले समय में हमे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.