नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस सबसे अधिक हाहाकार मचा रहा है. संक्रमण के साये में अमेरिका ने अपना 244 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. दुनियाभर के अनेक देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने भी अमेरिकी जनता और अमेरिकी राष्ट्रपति को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी थी. इसका बहुत स्नेहभरा जवाब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिया गया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


भारत को प्यार करता है अमेरिका- डोनाल्ड ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर और प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारत को अमेरिका बहुत चाहता है. America loves india. पीएम मोदी के बधाई संदेश पर रिप्लाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, 'थैंक्यू मेरे दोस्त। अमेरिका भारत से प्यार करता है.


ये भी पढ़ें- पति पत्नी ने की आत्महत्या, चार दिन पहले हुई थी लव मैरिज


क्या कहा था पीएम मोदी ने


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे सेलिब्रेट करते हैं.