अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह अपने गृहराज्य गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने केवड़िया में आरोग्य वन का उद्घाटन किया. सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी उनकी जन्मभूमि पर पहुंचे हैं.  कोरोना काल में पीएम मोदी पहली बार गुजरात के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले गांधीनगर में दिवंगत नेता केशुभाई पटेल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजन से मुलाकात की.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी गुजरात दौरे पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं.  इसमें समुद्री विमान सेवाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन किया. ये भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है.



31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.


क्लिक करें- Jammu Kashmir: 3 BJP नेताओं की हत्या के बाद आतंकियों ने लिखी धमकी भरी पोस्ट


पीएम मोदी का 31 अक्टूबर का कार्यक्रम


-सुबह 7 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 7:30 बजे स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर चरण पूजन करेंगे.
- सुबह 8 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी.
- सुबह 8:45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम.
- सुबह 9 बजे के बाद IAS अधिकारीयों को वर्चुअली सम्भोदित करेंगे.
- तालाब नंबर 3 पर से सी प्लेन का उध्गाटन करके अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234