Jammu Kashmir: 3 BJP नेताओं की हत्या के बाद आतंकियों ने लिखी धमकी भरी पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार देर शाम बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से देश भर में आतंकियों की इस कायराना हरकत का विरोध जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 30, 2020, 11:48 AM IST
    • BJP नेताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने जताया शोक
    • तीन BJP नेताओं की आतंकियों ने की थी हत्या
Jammu Kashmir: 3 BJP नेताओं की हत्या के बाद आतंकियों ने लिखी धमकी भरी पोस्ट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार देर शाम बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से देश भर में आतंकियों की इस कायराना हरकत का विरोध जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए दुख जताया है.

आतंकियों द्वारा किये गए इस शर्मनाक और कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के सहयोगी आतंकी संगठन TRF ने ली है. भाजपा नेताओं की हत्या के बाद आतंकी संगठन TRF की ओर से धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखी गयी है.

BJP नेताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने जताया शोक

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हुई तीन भाजपा नेताओं की हत्या ने सभी हिलाकर रख दिया. आतंकियों के खिलाडी घाटी में चल रहे ऑपरेशन से पाकिस्तानी आतंकी बौखलाहट में हैं. भाजपा नेताओं की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं. वे जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे.  दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

क्लिक करें- Gujarat: पीएम मोदी ने घर जाकर केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

तीन BJP नेताओं की आतंकियों ने की थी हत्या

गौरतलब है कि कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम और उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

लश्कर ए तैयबा के ही संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने गुरुवार को कुलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. उल्लेखनीय है कि लश्कर ए तैयबा के ही संगठन TRF को पिछले कुछ वक्त पहले ही तैयार किया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकियों को शामिल किया गया है. इस संगठन की सोशल मीडिया में मौजूदगी है और वहां से ही ये अपनी ब्रैंडिंग करने में जुटा रहता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़