Hathras Gangrape पर PM Modi ने लिया संज्ञान, CM योगी से की बात
उत्तरप्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुए भयानक गैंगरेप से पूरे देश में उबाल है. पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सभी लोग आक्रोश और गुस्से में हैं.
नई दिल्ली: हाथरस (Hathras) में लड़की के साथ हुई बर्बरता पर पूरे देश में लोग गुस्से में हैं. इस घटना से उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. युवती के साथ इतनी बर्बरता हुई थी कि उसकी जान चली गयी. इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत गंभीर हैं और कड़ी सजा दिलाने के तत्पर हैं. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए PM Modi।ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.
UP सरकार ने गठित की SIT
आपको बता दें कि हाथरस गैंगरेप कांड (Hathras Gangrape) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से बात की है. सीएम योगी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए. इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया है.
जबरन अंतिम संस्कार करवाने पर पुलिस पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि पीड़िता के परिवारवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि बिना परिवार की इजाजत दलित लड़की का अंतिम संस्कार करने के मामले में हाथरस पुलिस ने सफाई दी है.
क्लिक करें- Hathras Rape:Police ने रात में ही करवाया बेटी का अंतिम संस्कार, परिजन नाराज
आपको बता दें कि अपने ट्वीट में हाथरस पुलिस ने कहा कि यह असत्य खबर फैलायी जा रही है कि थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में पीड़िता के शव का अन्तिम संस्कार बिना परिजनों की अनुमति के पुलिस ने जबरन रात में करा दिया. हम इसका खंडन करते हैं.
हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती की मौत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई. देर रात को पुलिस की सुरक्षा के बीच युवती के शव को हाथरस के गांव ले जाया गया. जब पुलिस पहुंची तो आधी रात को भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, इस दौरान पुलिस का भारी विरोध किया गया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234