नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस नामक भीषण और जानलेवा महामारी से जूझ रही है. आज के दिन भारत को स्वर्णिम स्वाधीनता प्राप्त हुई थी. देश आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने इस महान दिवस पर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन किया लांच



74 स्वाधीनता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को लॉन्च किया. योजना को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.



क्या है राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन


देश के लिए आज बहुत महान और पवित्र दिन है. पीएम मोदी ने इस महान दिवस पर ऐतिहासिक योजना का श्री गणेश किया. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत एक विशेष कार्ड जारी किया जाएगा. ये आधार कार्ड की तरह होगा.


क्लिक करें- लालकिले से पीएम मोदी की हुंकार, 'जिसने भी आंख उठायी,सैनिकों ने उसे करारा जवाब दिया'


उल्लेखनीय है कि इस कार्ड के जरिए मरीज के निजी मेडिकल रिकॉर्ड का पता लगाया जा सकेगा. आसान शब्दों में आपको बता दें कि आप देश के किसी भी कोने में इलाज कराने जाएंगे तो पर्ची और टेस्ट रिपोर्ट नहीं ले जानी पड़ेंगी. डॉक्टर कहीं से भी बैठकर आपकी यूनिक आईडी के जरिए ये पता लगा सकेगा कि आपको क्या बीमारी है और अब तक की रिपोर्ट क्या है.